बोकारो, जुलाई 31 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की सीनियर इकाई में चल रहे चार-दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव तरंग के दूसरे दिन अंतर सदन समूह-नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सभी छह सदनों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक बोकारो परिचालन क्षेत्र अमित कुमार सिंह, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार, वरीय उप प्राचार्य अंजनी भूषण व उप प्राचार्या शालिनी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नृत्य प्रस्तुतियों की श्रृंखला जमुना सदन की टीम ने नवरस में से एक रौद्र रस पर आधारित नृत्य से शुरू की, जिसमें उन्होंने सती-बलिदान एवं शिव तांडव के माध्यम से क्रोध-भाव को प्रदर्शित किया। इसके बाद चेनाब हाउस के विद्यार्थियों ने शांत-रस पर आधारित अपनी प्रस्तुति में राजकुमार सिद्धार्थ के बुद्ध ...