बोकारो, जुलाई 23 -- डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने इंडियाज इंटरनेशनल मूवमेंट ऑफ यूनाइट नेशंस के झारखंड चैप्टर सम्मेलन में कामयाबी का डंका बजाया। धनबाद स्थित क्रेडो वर्ल्ड स्कूल की मेजबानी में आयोजित इस कार्यक्रम की विभिन्न स्पर्धाओं में टीम डीपीएस बोकारो ने प्रथम स्थान के साथ बेस्ट स्कूल डेलिगेशन का खिताब व पुरस्कार अपने नाम किया। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, वैश्विक सुरक्षा, मानवाधिकार और सतत विकास जैसे कई वैश्विक मुद्दों पर अपने प्रस्तावों के साथ बहस प्रस्तुत की। टीम डीपीएस के सदस्यों ने गंभीरता, आत्मविश्वास और परिपक्वता का प्रदर्शन करते हुए कई श्रेणियों में समितिवार पुरस्कार जीते। लोकसभा में नितेश कुमार, ध्रुव लोधा व स्वर्णिम, झारखंड विधानसभा में भाविनी सिन्हा व प्रीतम सागर व ऑल इंडिया पॉलिटिकल पार्टीज मीट में मीनाक्षी तनु ने अलग-अलग भ...