बोकारो, सितम्बर 28 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। सेल बोकारो ब्लू कब्स फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को ट्रेनिंग होस्टल मैदान में किया गया। जिसमें प्रतियोगिता का फाइनल मैच अंडर 10 आयु वर्ग में डीपीएस बोकारो बनाम बिरहोर लाइंस के बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बिरहोर लाइंस की टीम ने डीपीएस बोकारो को शुन्य के मुकाबले 2 गोल से पराजित कर अंडर 10 आयु वर्ग में चैंपियन बना। बिरहोर टीम की ओर से गोपाल बिरहोर ने दो गोल किया। जबकि तीसरे स्थान पर होली क्रास स्कूल व चौथे स्थान पर बिहोर टाइगर की टीम रही। जबकि अंडर 12 आयु वर्ग में संत जेवियर स्कूल की टीम ने कोल्हान स्पोर्टिंग क्लब को 1 के मुकाबले 6 गोल से पराजित कर चैंपियन बना। संत जेवियर्स स्कूल की ओर से हैट्रिक गोल अरब आकाश ने 5 गोल कर टीम को चैम्पियन बना दिया। तीसरे स्थान पर डीपीएस बोकारो की...