बोकारो, दिसम्बर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। विद्यार्थियों के भीतर छिपी कलात्मक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से डीपीएस बोकारो की सीनियर इकाई में स्टार कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इसका फाइनल राउंड शुक्रवार को संपन्न हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन, नृत्य और दृश्य-कला में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर सबकी भरपूर सराहना पाई। मंच पर उतरे हुनर के भावी सितारों ने जमकर अपने जौहर दिखाए। इस कार्यक्रम की शुरुआत बैंड कैटेगरी में आर्केस्ट्रा प्रतियोगिता से हुई। जिसमें की-बोर्ड, गिटार, क्लैप बॉक्स व अन्य वाद्य यंत्रों पर प्रतिभागियों ने जोश से भरी ऊर्जावान प्रस्तुति दी। उन्होंने सुर-ताल व लयकारी का आकर्षक सम्मिश्रण व उत्कृष्ट सामंजस्य प्रस्तुत किया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अर्का राज व ग्रुप को प्रथम स्थान मिला। विराज झा व टीम दूसरे, तो ...