बोकारो, दिसम्बर 25 -- डीपीएस बोकारो के होनहार छात्र सर्वज्ञ सिंह ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा की बदौलत पूरे देश का नाम विश्वपटल पर रौशन कर दिया। संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को की ओर से आयोजित प्रकाश संबंधी वैश्विक प्रतियोगिता में सर्वज्ञ ने सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक रचनात्मकता पुरस्कार जीतकर न केवल अपने स्कूल, शहर और राज्य, बल्कि पूरे भारतवर्ष का नाम रोशन किया है। यूनेस्को के इंटरनेशनल ईयर ऑफ क्वांटम साइंस एंड टेक्नोलॉजी में अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वैश्विक प्रतियोगिता क्वांटम लाइट: ए विजुअल ओडिसी में सर्वज्ञ की दृश्य कृति व्हिस्पर्स ऑफ लाइट ट्रेसिंग फोटोन्स थ्रू लिविंग मैटर्स को दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ चुना गया है। अपनी इस कृति के माध्यम से 12वीं के छात्र सर्वज्ञ ने प्रकाश की क्वांटम प्रकृति और एक क्वांटम संदेशवाहक...