बोकारो, जनवरी 21 -- बोकारो प्रतिनिधि। वैज्ञानिक नवाचार की कड़ी में डीपीएस बोकारो के हुनरमंद और मेधावी विद्यार्थियों ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। विद्यालय के यंग इनोवेटर्स के दो अहम प्रोजेक्ट- मल्टीटास्किंग रोबोट और इंफ्रैक्टो अब जल्द ही स्टार्टअप का रूप लेंगे। ये दोनों परियोजनाएं पेटेंट हो सकेंगी व धरातल पर उतरकर लोगों के लिए उपयोगी साधन के रूप में तैयार हो पाएंगी। इन्हें पूरा करने के लिए एनआईटी जमशेदपुर के आईटीबीआई कार्यक्रम में तीन से सात लाख रुपए तक की अनुमानित राशि से भी अधिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यही नहीं, वहां के मेंटर्स प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने में छात्रों की मदद करेंगे व अपने आइडिया भी देंगे। इसके लिए जल्द ही डीपीएस बोकारो एनआईटी जमशेदपुर के साथ एक एकरारनामे (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगा। एनआईटी जमशेदपुर ने इस आशय का ...