बोकारो, सितम्बर 16 -- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मानदंडों के अनुरूप विद्यार्थियों को नवाचारी शिक्षा मुहैया कराने को लेकर सोमवार को डीपीएस बोकारो के प्राइमरी इकाई में भी नए कंपोजिट स्किल लैब का शुभारंभ किया गया। नई अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इस लैब का उद्घाटन सोमवार को विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया। इसके साथ ही अब प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थी भी छोटी उम्र से ही भविष्योन्मुखी तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और उनमें बचपन से ही वैज्ञानिक कौशल का विकास हो सकेगा। इस लैब में अब प्राइमरी के बच्चे भी रॉकेट बनाएंगे, ड्रोन उड़ाएंगे और 3डी प्रिंटर से अपने सपने को साकार करेंगे। कक्षा छह से नीचे के विद्यार्थी भी शुरुआत से ही एयरोनॉटिक्स, स्पेस टेक्नोलॉजी, सैटेलाइट, रॉकेट्री, एविएशन और डिजाइनिंग जैसी...