बोकारो, जुलाई 5 -- डीपीएस बोकारो की प्राइमरी इकाई में सत्र 2025-26 के लिए शुक्रवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे छात्र-छात्राओं में नेतृत्व कौशल के विकास को लेकर उनके कंधों पर नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस वर्ष के नवगठित छात्र परिषद में कक्षा 5 की छात्रा शान्वी सोमानी को हेड गर्ल और इसी कक्षा के छात्र रेयांश सिंह को हेड ब्वाय चुना गया। वहीं कक्षा 4 की अंशिका आनंद वाइस हेड गर्ल और अंश्रिथ नंदन वाइस हेड बॉय बने। पांचवी कक्षा की सृष्टि वर्मा सांस्कृतिक सचिव, आयुष कुमार साहित्यिक सचिव और अक्षत राज खेल सचिव के रूप में घोषित किए गए। परिषद के सदस्यों को प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने सैश और बैज प्रदान कर उन्हें विद्यालय की तरफ से जिम्मेदारी सौंपी। इसके पूर्व, स्वागत गीत, विद्यालय गीत व मनमो...