बोकारो, सितम्बर 25 -- शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और नेतृत्व के लिए डीपीएस बोकारो की तीन वरिष्ठ शिक्षिकाओं को नई दिल्ली में आयोजित इंडियाज एजुकेशन समिट में प्रतिष्ठित सेंटर फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट (सीईडी) नेशनल टीचर अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। इनमें विद्यालय की उप प्राचार्या शालिनी शर्मा सहित प्रधानाध्यापिका प्रीति सिन्हा और पर्यवेक्षिका निमिषा रानी शामिल थीं। सम्मान प्राप्त कर लौटने के उपरांत बुधवार को विद्यालय में प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने उक्त तीनों शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित किया व इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा यह विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। जबकि संस्कृत विषय की पारंगत शालिनी शर्मा विगत 29 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं। वहीं, अंग्रेजी की वरीय शिक्षिका प्रीति सिन्हा वर्ष...