बिजनौर, नवम्बर 14 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल बिजनौर में बाल दिवस का उत्सव अत्यंत उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एलकेजी से यूकेजी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए आयोजित विशेष समारोह से हुई। मैजिक शो, विभिन्न फूड स्टॉल-फ्रूट चार्ट, कैंडी, पॉपकॉर्न, गोलगप्पे-के साथ खेल स्टॉल और टैटू कॉर्नर ने बच्चों के चेहरे खुशी से खिला दिए। शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मासूम मुस्कान ही विद्यालय की सबसे बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम के अंत में नन्हे बच्चों को टॉफियाँ और उपहार वितरित किए गए। पूरे विद्यालय में बाल दिवस का उत्सव विविध गतिविधियों और सरप्राइज इवेंट्स के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। शिक्षकों ने विशेष टीचर-असेंबली प्रस्तुत की। जिसमें उन्होंने बच्चों का रूप बनाकर मनोरंजक गतिविधियां कीं। ब...