बरेली, सितम्बर 13 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल बरेली को यूपी का सर्वश्रेष्ठ पाठ्यक्रम डिजाइन अनुकूलन (बेस्ट करिकुलम डिजाइन अडॉप्टेशन) पुरस्कार से शुक्रवार को मुंबई में सम्मानित किया गया। डीपीएस के प्रिंसिपल वीके मिश्रा ने बताया कि डीपीएस बरेली को नॉर्थ इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड 2025 में प्रदेश का बेस्ट करिकुलम डिजाइन अडॉप्टेशन पुरस्कार श्रेणी के अंतर्गत सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए, बल्कि संपूर्ण जिले और शिक्षा जगत के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के स्टॉफ, शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को दिया। विद्यालय की इस उपलब्धि पर सीएमडी सुपरहाउस ग्रुप व पीवीसी डीपीएस बरेली मुख्तारुल अमीन, निदेशक डीपीएस बरेली जफरुल अमीन, प्राचार्य वीके मिश्रा ने पूरे डीपीएस परिवार को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...