पाकुड़, जनवरी 16 -- पाकुड़। दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़ में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा-जीवन सुरक्षा विषय पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी ने बच्चों को सड़क सुरक्षा माह-26 के विषय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक यातायात नियमों का ईमानदारी और सतर्कता से पालन करे। उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट एवं वैध ड्राइविंग लाइसेंस के अनिवार्य उपयोग पर जोर दिया। सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों को हमें अपने आदत में शामिल करना होगा। यातायात उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात संकेतों का पालन, तथा सड़क पर अनुशासन बनाए रखने की सीख दी। उन्होंने बच्चों के माध्यम से पूरे समाज से अपील किया कि हम सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का...