गौरीगंज, दिसम्बर 20 -- भादर। विकासखंड भादर के रामगंज स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हो गई। वार्षिक खेल महोत्सव के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनुशासन, खेल भावना और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिताओं में विभिन्न खेलों के रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। लंबी कूद जूनियर वर्ग में अंश दुबे और आदर्श सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक वर्ग में पराशर हाउस की टीम विजेता रही, जबकि नारायण हाउस उपविजेता बना। वहीं कबड्डी बालिका वर्ग में नारायण हाउस की टीम ने बाजी मारी और पराशर हाउस उपविजेता रहा। लंबी कूद सीनियर वर्ग में अंश दुबे प्रथम, विश्वनाथ द्वितीय और प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में पियूष ने प्रथम तथा शिवम सोनी ने द्वितीय स्थान...