प्रयागराज, जुलाई 5 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल नैनी में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शीर्ष स्थान पर नव्या चोपड़ा रहीं, जिन्होंने 95.8% के साथ स्कूल और कॉमर्स स्ट्रीम में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। देविका कक्कड़ ने 94.6% के साथ मानविकी स्ट्रीम में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इसीक्रम में अन्य मेधावियों ने भी अपना परचम लहराया। मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान की सहायक प्रोफेसर रितु मोदी रहीं। स्कूल की अध्यक्षा सोनू सिंह और प्रिंसिपल डॉ. सुजाता सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...