नई दिल्ली, जून 13 -- नई दिल्ली, व.सं। डीपीएस द्वारका के खिलाफ अभिभावक जंतर-मंतर पर शनिवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे। अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह विरोध बच्चों के साथ हो रहे उत्पीड़न, अवैध फीस वृद्धि और शिक्षा विभाग के निर्देशों की अवहेलना के खिलाफ सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग को लेकर किया जाएगा। यह बच्चों की गरिमा, न्याय, बचपन की रक्षा और शिक्षा व्यवस्था को बचाने की सामूहिक पहल है। अभिभावक महेश मिश्रा ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने फीस विवाद के चलते बच्चों को स्कूल से बाहर कर दिया है। यह व्यवहार अनैतिक और गैरकानूनी है। उनके नाम बहाल किए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...