हरिद्वार, नवम्बर 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। डीपीएस दौलतपुर में शनिवार को आठवीं अंतर-विद्यालयी रचनात्मक कला एवं शिल्प कलांगन के तहत लिप्पन कला, रंगोली, मेहंदी, जूट बैग, फोल्डर निर्माण, पूजा थाली, कढ़ाई, चित्रकला, शिल्पकारी और कठपुतली आदि की प्रतियोगिता कराई गई। इसमें प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता से सबका मन मोह लिया। पूरे परिसर में रंगों और सृजन की खुशबू बिखरी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली की सदस्य कामिनी भार्गव, डॉ. प्रियंका खरे, सपन कुमार प्रामाणिक, विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन विकास गोयल और प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन विकास गोयल ने कहा कि कलांगन का उद्देश्य छात्रों के सृजनात्मक, कल्पनात्मक और कलात्मक कौशल को एक मंच प्रदान करना है। उन्...