हरिद्वार, नवम्बर 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। बाल दिवस के अवसर पर डीपीएस दौलतपुर में शुक्रवार को रंगारंग एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास, सृजनशीलता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की। इसके बाद कक्षा एक से नौ तथा ग्यारह तक के विद्यार्थियों ने मंच पर अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया। छात्रों ने शास्त्रीय, लोक और आधुनिक नृत्य शैलियों पर आधारित विविध पेशकशें प्रस्तुत कीं। बच्चों की प्रस्तुति, तालमेल, भाव और ऊर्जा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन ताल, भाव-भंगिमा, वेशभूषा और समग्र प्रस्तुति के आधार पर किया। प्रधानाचार्...