हरिद्वार, अगस्त 27 -- डीपीएस दौलतपुर में मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी भी प्रदान की गई। मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट से जुड़े विशेषज्ञों डॉ. अर्चना शारीरिक परीक्षण, डॉ. शैंकी, डॉ. गार्गी और डॉ. आदित्य चौधरी दंत चिकित्सक, डॉ. पुष्पेंद्र और डॉ. अंकित नेत्र परीक्षण और नर्सों की टीम ने विद्यार्थियों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की ऊंचाई, वजन, दृष्टि, दाँतों की स्थिति तथा सामान्य स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉक्टरों ने बच्चों को संतुलित आहार लेने, नियमित व्यायाम करने और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जानकारी दी। जिन विद्यार्थियों में किसी प्रकार की समस्या पाई गई, उन्हें आवश्यक परामर्श...