हरिद्वार, अगस्त 25 -- डीपीएस दौलतपुर में सोमवार को अलंकरण समारोह में मेधावी विद्यार्थियों और छात्र परिषद को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि ज्योत्सना रावत और अनुपमा गोस्वामी का स्वागत किया। इस दौरान चिनाब हाउस से भूमिका (कप्तान) और अनन्या (उपकप्तान), गंगा हाउस से आस्तिक (कप्तान) व शिवांगी (उपकप्तान), झेलम हाउस से अश्मित श्रीवास्तव (कप्तान) व अंशिका मिश्रा (उपकप्तान), रावी हाउस से आद्या चौहान (कप्तान) व आशी त्यागी (उपकप्तान), सतलुज हाउस से इशिका (कप्तान) व रिया (उपकप्तान), जबकि यमुना हाउस से अलीशा सिंघल (कप्तान) व निकुंज चौहान (उपकप्तान) को विशेष अलंकरण देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...