हरिद्वार, दिसम्बर 13 -- जयपुर में हाल ही में आयोजित वाईएसएए राष्ट्रीय स्तर की नॉर्थ जोन तीरंदाजी चैंपियनशिप में डीपीएस दौलतपुर के भाई-बहन ने चार स्वर्ण पदक जीते। कक्षा आठ के छात्र आरव गिरि ने अंडर-13 और अंडर-15 वर्ग में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। कक्षा ग्यारह की छात्रा अंशुल गिरि ने अंडर-15 और अंडर-17 वर्ग में दो स्वर्ण पदक हासिल किए। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के चुनिंदा तीरंदाजों ने भाग लिया। कंपाउंड वर्ग में आरव ने निरंतर सटीक निशाने लगाए। रिकर्व वर्ग में अंशुल ने धैर्य और अनुशासन का परिचय देकर बाजी मारी। दोनों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन में खुशी का माहौल रहा। निदेशक पीयूष जैन, अजय जैन, प्रो. वाइस चेयरमैन विकास गोयल, प्राचार्य पूनम श्रीवास्तव और तीरंदाजी कोच पवन सैनी ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य क...