हरिद्वार, अप्रैल 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर में शनिवार को छात्र-छात्रों के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को मतदान के महत्व के बारे में शिक्षित करते हुए जागरुक किया गया। जिसमें छात्रों को कम उम्र से ही ज़िम्मेदार नागरिकता की भावना विकसित की गई। नगर निगम की पार्षद आकर्षिका शर्मा ने छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया, मतदाता जागरूकता के महत्व के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का मत देश के भविष्य के निर्माण में योगदान देता है। अकार्षिका शर्मा ने छात्रों को लोकतंत्र में जागरूक और सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...