हरिद्वार, अगस्त 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। डीपीएस दौलतपुर की कक्षा आठवीं की छात्रा अनन्या रावत ने शूटिंग खेल में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले वर्ष नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में अनन्या रावत ने कांस्य पदक (तीसरा स्थान) जीतने के बाद, अनन्या ने इस वर्ष और भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में एमआईईटी पब्लिक स्कूल मेरठ में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर नॉर्थ जोन-1 शूटिंग चैंपियनशिप 2025-26 (अंडर-17 वर्ग) में अनन्या रावत ने रजत पदक (दूसरा स्थान) हासिल किया है। इस शानदार सफलता के साथ ही अनन्या ने अब राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...