देवघर, दिसम्बर 15 -- देवघर कार्यालय संवाददाता दिल्ली पब्लिक स्कूल, देवघर ने शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। स्कूल प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गयी है कि अभिभावक 31 दिसंबर 2025 तक अपने बच्चों का नामांकन कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया नर्सरी से कक्षा 7 तक निर्धारित सीटों के अनुसार संचालित की जाएगी। जानकारी दी गयी है कि डीपीएस देवघर, डीपीएस सोसाइटी, नई दिल्ली से संबद्ध संस्थान है, जो उन्नत शिक्षण विधियों, उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण तथा सर्वांगीण विकास के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अनुशासन, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता से सशक्त बनाना है। विद्यालय परिसर में अत्याधुनिक स्मार्ट कक्षाएं, समृद्ध पुस्तकालय, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं इनोवेशन लैब, उन्नत विज्ञ...