बोकारो, सितम्बर 3 -- डीपीएस चास में सर्वांगीण उपलब्धि पुरस्कार समारोह का आयोजन मंगलवार को स्कूल प्रांगण में किया गया। जिसमें शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा दूसरी से पांचवीं तक के 222 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत समर्पण और निरंतर शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया गया। प्रत्येक पुरस्कार विजेता को प्रमाण-पत्र और एक बैज प्रदान किया गया। इस अवसर पर तृतीय झारखंड गतका प्रतियोगिता में जिला स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली रिया कुमारी ,अर्क सरकार व मनीषा कुमारी को भी सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह व जिला परिवहन पदाधिकारी मारूति मिंज ने सभी विजेता को सम्मानित किया। उन्हों...