बोकारो, मार्च 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से डीपीएस चास के सभागार में प्रदर्शनी सृजन का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का मुख्य विषय समस्त विषयों में महाकुंभ का समेकन था। जिले के डीएफओ रजनीश कुमार ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर बेहतरीन नवाचारों को प्रदर्शित किया। बच्चों ने ओपेन डे के लिए परिसर में आए माता-पिता व अभिभावकों को अपनी कलात्मक आकृतियों व मॉडल के रूप में अपनी कुशल प्रतिभा का परिचय दिया। प्रदर्शनी में कलात्मक पेंटिंग के साथ-साथ रोबोट, ब्लड ग्रुप डिटर्मिनेशन, ड्राउट मैनेजमेंट, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, हृदय की धड़कन मापने का यंत्र, जलचक्र, क्लीनोमीटर, सेल्फ ड्राइविंग कार,महाकुंभ का आर्थिक पहलू, गीत-संगीत व नृत्य का जीवंत प्रदर्शन आकर्षण के केंद्र रहे।...