बोकारो, अक्टूबर 4 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व से परिचित कराने और उनके भीतर सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास व तनाव-नियंत्रण की क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके रिसोर्स पर्सन में जीजीपीएस सेक्टर 5 प्राचार्य अभिषेक कुमार और एमजीएम स्कूल की उप प्राचार्य राखी बनर्जी शामिल रहे। इस कार्यशाला में आदर्श विद्या मंदिर चास और एम जीएम हायर सेकंडरी बोकारो व डीपीएस चास के सभी शिक्षक उपस्थित थे। प्रतिभागियों ने अनेक तरह के प्रश्न किए, अपने अनुभव साझा किए और विभिन्न गतिविधियों में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। अभिषेक कुमार ने कहा हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में मानसिक तनाव और निराशा से जूझ रहा है। मानसिक निराशा जीवन का एक हिस्सा है, लेकिन यदि इसे सही ढंग से नियंत्रित किय...