बोकारो, जुलाई 29 -- डीपीएस चास में सोमवार से तीन दिवसीय अंतर-सदन सांस्कृतिक उत्सव 'आविर्भाव का शुभारंभ किया गया। आज कार्यक्रम के पहले दिन वाद्ययंत्रों का अद्भुत संगम देखने को मिला। जहां अंतर-हाउस ऑर्केस्ट्रा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन संगीत की धुनों पर पियानो, गिटार, वायलिन, ड्रम, ट्रिपल, नाल, बांसुरी, तबला, हारमोनियम सहित अन्य वाद्ययंत्रों पर अपने कौशल दिखलाए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शंभु कुमार सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सतलज सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने स्पेनिश थीम पर प्रस्तुति दी, जबकि गंगा सदन ने चाइनीज थीम पर प्रस्तुति देकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की निदेशिका सह प्राचार्य डॉ. मनीषा तिवारी ने कहा नवोदित कलाकारों ने न केवल अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि...