बोकारो, मई 14 -- डीपीएस चास के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 वीं की सीबीएसई परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ इतिहास रचकर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। बारहवीं विज्ञान संकाय में 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ अदिति शुभम, वाणिज्य संकाय में 96.20 प्रतिशत अंकों के साथ अमित कुमार शर्मा शीर्ष स्थान पर रहे। बारहवीं विज्ञान में अदिति शुभम (97.6%), अंकित कुमार दूबे (93%), दीप्तांशु प्रकाश (91.2%), अंचित साहनी (87.6%) टॉपर रहे हैं। विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ. हेमलता एस मोहन ने कहा विद्यार्थियों की अटूट मेहनत और लगन ने उनके विद्वतापूर्ण जीवन के इस महत्वपूर्ण अध्याय में फल दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...