बोकारो, सितम्बर 7 -- डीपीएस चास ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। समारोह की शुरुआत विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ. हेमलता एस मोहन व प्राचार्य सह निदेशिका डॉ. मनीषा तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विद्यार्थियों ने चीफ मेंटर व प्राचार्या को स्वनिर्मित तस्वीर और ग्रीटिंग कार्ड भेंट करके कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर शिक्षकों ने भी गायन, नृत्य, कविता पाठ के माध्यम से अपनी विशेष प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चीफ मेंटर ने कहा शिक्षक राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला हैं। प्राचार्य सह निदेशिका डॉ. मनीषा तिवारी ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला और छात्रों को उनका सदैव सम्मान करने...