बोकारो, सितम्बर 11 -- डीपीएस चास के विद्यार्थियों ने सीबीएसई रोप स्किपिंग नेशनल चैम्पियनशिप में सात रजत पदक जीतकर अपने विद्यालय जिला व पूरे झारखंड प्रदेश को गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता सिगनस हाई वल्र्ड स्कूल अंबाला हरियाणा में आयोजित हुई थी। प्रतियोगिताएं लड़कियों के लिए अंडर-14 व अंडर-19 व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में आयोजित की गईं थीं। विजेता खिलाड़ियों को वापस आने पर बुधवार को उन्हें विद्यालय में सम्मानित किया गया। रोप स्किपिंग के डबल डच फ्रीस्टाइल में आशी सिंह, वंशिका सुमन व कुमारी आकृति ने रजत पदक हासिल की। डबल डच पेयर फ्रीस्टाइल में भी आशी सिंह, वंशिका सुमन, कुमारी आकृति व जोया सिद्दिकी ने रजत पदक प्राप्त किया। विद्यार्थियों की तैयारी शारीरिक शिक्षक राहुल प्रताप व महिला कोच के रूप में शिप्रा द्विवेदी भी शामिल थीं। विद्यालय की च...