बोकारो, दिसम्बर 1 -- डीपीएस चास में प्रथम बोकारो जिला अंतर-विद्यालय रोप स्किपिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। यह युवा प्रतिभाओं और खेल उत्कृष्टता का एक जीवंत उत्सव था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय वॉलीबॉल टीम 2023 के मुख्य प्रशिक्षक डॉ.जयदीप सरकार थे। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन छात्रों में साहस और लचीलापन पैदा करते हैं। रस्सी कूदना, एक गुरुत्वाकर्षण-विरोधी खेल होने के कारण, एकाग्रता, चपलता और शक्ति की मांग करता है। इस अवसर पर बोकारो जिला रोप स्किपिंग एसोशिएशन के अध्यक्ष और केवीएस बोकारो नंबर 3 के शारीरिक शिक्षक विजय भारती और समीर सिंह शामिल रहे। डीपीएस चास की टीम 20 स्वर्ण, 24 रजत और 19 कांस्य सहित कुल 63 पदक हासिल कर चैम्पियन बना। विजेता खिलाड़ियों में शिवांशी, कुमारी आकृति,वंशिका सुमन, नायरा कश्यप, कृतिका यादव, अनिमेष बाउरी, मुबारक अंस...