बोकारो, मई 14 -- डीपीएस चास के छात्र छात्राओं ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। गरिमा मंडल ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी। अंशुमन चैधरी को 96.4%, बौद्धिक गोस्वामी 94.2%, अमन कुमार 94%, सुदीप दत्ता 94%, पार्थ पुजल 93.6%, अभिनव आनंद 93.2, वंशिका राउत 91.6, आदित्य हर्ष 91%, कुमारी रिया 89.4%, मयंक राज 89.4% व राज आर्यन को 89.4% प्राप्त हुए। विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...