धनबाद, अक्टूबर 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) ने शनिवार को अपने जूनियर विंग के नए भवन का उद्घाटन किया। जगजीवन नगर स्थित इस नए भवन का उद्घाटन बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और नन्हे विद्यार्थियों के स्वागत नृत्य से हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने डीपीएस को गुणवत्ता, अनुशासन और मानवीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान करने में सदैव अग्रणी बताया। कहा प्राथमिक विंग का यह नया परिसर शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त कदम है। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि डीपीएस ने न केवल शिक्षा में, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में भी उत्कृष्ट उदाहरण स्थापित किए हैं। विद्यार्थियों की सफलता में एक अच्छे शिक्ष...