सहारनपुर, मई 14 -- सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणामों में दिल्ली रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम दिया। बारहवीं कक्षा में कला वर्ग की अनन्या सिंह ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया। वाणिज्य वर्ग में केशव अरोड़ा ने 97.4 प्रतिशत और विज्ञान (पीसीएम) वर्ग में मनीषा ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं, दीपती और खुशी ने वाणिज्य वर्ग में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। इस वर्ग में कुल 23 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। दसवीं कक्षा के परिणाम में भी विद्यालय का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। प्रथम स्थान पर अपूर्वा शर्मा ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर अनुष्का तलवार, शोयब सिंह एवं एसएम जैद ने ...