भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल भागलपुर ने सोमवार को सत्र 2026-27 के प्रॉस्पेक्टस का औपचारिक शुभारंभ दीक्षापुरम स्थित विद्यालय प्रांगण में छात्र परिषद ने किया। विद्यालय दीक्षापुरम की 20 गौरवमयी वर्षों की यात्रा का उत्सव मना रहा है। प्राचार्य डॉ. अरुणिमा चक्रवर्ती ने कहा कि प्रोस्पेक्टस केवल एक सूचना पुस्तिका नहीं है, बल्कि यह हमारे दृष्टिकोण, हमारी यात्रा और हमारी उपलब्धियों का दर्पण है। डीपीएस भागलपुर ने एक विशेष प्रवेश योजना की घोषणा की है। सत्र 2026-27 में सभी नए विद्यार्थियों के लिए प्रवेश शुल्क शून्य है। प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...