धनबाद, सितम्बर 8 -- धनबाद दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के पूर्व छात्र आयुष सिंह का 36 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर अमेरिकी कंपनी वालमार्ट में कैंपस सेलेक्शन हुआ है। दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद आयुष ने वीआईटी भोपाल से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के बाद अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने आयुष को अपनी कंपनी में जॉब ऑफर किया। आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय पिता नवीन कुमार सिंह और मां गीतांजलि सिंह को दिया। परिजनों ने बताया कि आयुष बचपन से ही पढ़ाई में मेघावी छात्र रहा है। उसकी सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...