विकासनगर, फरवरी 15 -- विकासनगर, संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल विकासनगर के छात्रों ने शनिवार को कारबेरी फार्म्स का शैक्षणिक भ्रमण किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को बाहरी गतिविधियों से परिचित कराना, टीम वर्क को बढ़ावा देना और उन्हें प्रकृति के करीब लाना था। यात्रा की शुरुआत साहसिक गतिवधियों से हुई। इसमें छात्रों ने रस्सियों पर चलने जैसे खेलों का आनंद लिया। इसके बाद कई छात्रों ने घोड़ा गाड़ी और ट्रैक्टर की सवारी का मजा लिया। छोटे बच्चों ने झूलों पर खेलते हुए आनंद लिया। जबकि वरिष्ठ छात्रों और शिक्षकों ने बास्केटबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन जैसे खेलों में अपनी टीम भावना और खेल कौशल का प्रदर्शन किया। यात्रा का सबसे खास पल तब आया जब छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ मिलकर नाच-गाना किया। इससे माहौल खुशनुमा हो गया। इससे छा...