रांची, जुलाई 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डीपीएस की शिक्षिका सदफ आरिफ पाल ने जगन्नाथपुर थाने में अज्ञात वाहन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। सदफ की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 22 जुलाई को वह ई-रिक्शा से अपने सहयोगी व पुत्रियों के साथ घर से स्कूल जा रही थीं। इसी क्रम में एचईसी गेट, इंद्रप्रस्त पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार से आ रहे चार पहिया वाहन ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। ई-रिक्शा के पलटने से उनका सिर फट गया। पैर, कमर व हाथ में गंभीर चोट आई। अन्य लोग भी घायल हुए। घटना को अंजाम देकर कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...