आरा, जुलाई 25 -- आरा। डीपीएस इंटरनेशनल विद्यालय पुरानी पुलिस लाइन, मौलाबाग आरा के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड एसओएफ (साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन) और हिन्दुस्तान ओलंपियाड में सफलता पायी है। चौथी के छात्र सिद्धांत सिंह ने पूरे विश्व में दूसरा स्थान लाया है। नौवीं क्लास की छात्रा श्वेता कुमारी ने मैथ और साइंस ओलंपियाड में पूरे बिहार में प्रथम स्थान पाया। पांचवीं के अर्पित भारद्वाज ने गोल्ड मेडल लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी हिन्दुस्तान ओलंपियाड में आयुष कुमार ने दूसरा रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया जिसे 2100 रुपये का चेक दिया गया। बच्चों को मेडल अवार्ड ट्रॉफी के साथ 2100 और 1000 रुपये का चेक दिया गया। बच्चों के परीक्षा फल को देखते हुए द वर्ल्ड बिगेस्ट ओलंपियाड एसओफ ने प्रिंसिपल अंकुर आनंद वर्मा को बेस्ट प्रिंसिपल का अवार्ड देने की घो...