कौशाम्बी, जनवरी 23 -- मंझनपुर, संवाददाता सिराथू ब्लॉक के सेलरहा में अंत्येष्टि स्थल के निर्माण में डीपीआर में धांधली कर रुपये के बंदरबाट का गंभीर आरोप जिम्मेदारों पर लगाया गया है। शासन से शिकायत होने के बाद विकास भवन में खलबली मची है। प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठित होने की बातचीत चल रही है। सिराथू ब्लॉक के शहजादपुर निवासी मंशाराम पुत्र रूपचंद्र ने प्रमुख सचिव के अलावा शासन के अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है। मंशाराम ने बताया है कि वह सिराथू ब्लॉक का कंस्लटेंट इंजीनियर है। उससे सेलरहा पश्चिम कलस्टर के दोनों ग्राम पंचायत सेलरहा पूरब, सेलरहा पश्चिम में अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए 25 लाख रुपये का डीपीआर बनाकर दिया था। इसके बाद उसके बनाए गए डीपीआर में छेड़छाड़ करते हुए 35.17 लाख रुपये का भुगतान करा लिया गया है। मंशाराम का आरोप है कि...