बुलंदशहर, फरवरी 1 -- डीएम ने शुक्रवार को 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर अफसरों को तेजी से कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। डीपीआर के अनुसार निर्माण कार्यों को करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्रुति ने कहा कि 50 लाख से अधिक के लागत की परियोजनाओं को समय से पूरा कर लिया जाए। बताया गया कि 50 लाख से अधिक की 96 निर्माण परियोजना चल रही है। जिनमें से 42 पूरी हो गई और 20 परियोजनाएं विलंबित है, जिन्हें दिसंबर 2024 में कार्य पूर्ण होना था। शेष परियोजना समय के अंतर्गत चल रही हैं। डीएम ने कहा कि विलंबित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कर लिया जाए। हस्तांतरित करने से पहले थर्ड पार्टी से सर्वे कराया जाए...