फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। खानपुर में स्थापित जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर की आय बढ़ाने की दिशा में उपनिदेशक पंचायती राज ने कदम उठाया है। रिसोर्स सेंटर में प्रशिक्षण के लिए 200 से 300 लोगों के लिए उपयुक्त जगह है। ऐसे में सरकारी और गैर सरकारी प्रशिक्षण, वर्कशाप के लिए किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। उपनिदेशक पंचायती राज प्रवीणा चौधरी ने बताया कि डीपीआरसी में मल्टी पर्पज हाल, आफीसर कक्ष आदि सुविधायें हैं। पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था है। डीपीआरसी में विभागीय, गैर विभागीय प्रशिक्षण के लिए लेक्चर हाल की क्षमता 75 से 100 व्यक्ति है। इसका किराया 5 हजार रुपया प्रति दिवस निर्धारित किया गया है।आडिटोरियम हाल की क्षमता 200 से 300 व्यक्ति की है। इसका किराया प्रति दिवस 7 हजार रुपया और आफीसर कक्ष का किराया 3000 रुपया प्रति ...