कुशीनगर, जून 21 -- कुशीनगर। तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत पटहेरवा में विकास कार्यों की जांच डीपीआरओ करेंगे। ग्रामीणों ने नोटरी बयान हल्फी के माध्यम से विकास कार्यों में अनियमियता व सरकारी धन के बंदरबांट का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की थी। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को बिंदुवार जांच करने के आदेश दिये है। डीपीआरओ ने 23 जून को गांव पहुंचकर जांच का निर्णय लिया है। इस संबंध में गांव के सचिव को रिकार्ड के साथ मौके पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने पटहेरवा ग्राम पंचायत के सचिव कुमार रंजन विजय राज को सूचित किया गया कि ग्राम पंचायत सदस्य रामाज्ञा यादव पुत्र हरदेव यादव के जिलाधिकारी को दिए गए शिकायत पत्र के क्रम में जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। 23 जून को विकास कार्यों का स्थलीय न...