हरदोई, दिसम्बर 3 -- हरदोई। उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने डीपीआरओ पर अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कार्रवाई करने, मनमानी करने और कर्मचारियों के उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। संघ ने बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि डीपीआरओ को सफाईकर्मियों को निलंबित करने का कोई अधिकार नहीं हैÜ इसके बावजूद वे लगातार अवैध तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं। संघ संरक्षक अमित कुमार और अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि हाई कोर्ट लखनऊ खंडपीठ ने 01 दिसंबर 2025 को जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा है कि डीपीआरओ के पास किसी सफाई कर्मचारी को निलंबित करने का अधिकार नहीं है। बावजूद इसके, डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी प्रभात सिंह पर अवैध तरीके से निलंबन संबंधी आदेश लागू करने का प्रयास किया, जो पूर्णतः न्यायालय अव...