अमरोहा, जनवरी 8 -- डीपीआरओ पारुल सिसौदिया ने जीएसटी से संबंधित दस्तावज उपलब्ध नहीं कराने वाली सात फर्मों को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की है। ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया है कि जो फर्म ब्लैक लिस्टेड की गई हैं, उन फार्मों द्वारा ग्राम पंचायतों में कार्य न कराया जाए। डीपीआरओ ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि सात फर्मों से जीएसटी जमा करने के संबंध कई बार जानकारी मांगी गई। जीएसटी जमा से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए नोटिस भी जारी किए गए, बावजूद इसके संबंधित सात फर्मों ने जीएसटी से संबंधित कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया। मामले में सात फर्मों को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की गई है। ब्लैक लिस्टेड फर्मों से ग्राम पंचायतों में कार्य कराने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही उक्त फर्मों का पंजीकरण निरस्त करने के लिए जीएसटी विभाग...