मिर्जापुर, फरवरी 14 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के करनी भावां गांव में गुरुवार को डीपीआरओ संतोष श्रीवास्तव ने गंगा तट पर शवदाह गृह निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सेक्रेटरी को कार्यप्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी देते हुए फटकार लगाई। डीपीआरओ ने बताया कि शवदाह गृह निर्माण के लिए स्थल का चयन कर शीघ्र ही निदेशालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा। सामुदायिक शौचालय में बिजली की वायरिंग, हैंडवाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। दलित व बिंद बस्ती में निर्माणाधीन व्यक्तिगत शौचालय दुरुस्त मिले। लाभार्थियों ने द्वितीय किश्त नहीं मिलने की शिकायत की तो कहा काम पूरा होने पर जिओ टैगिंग कराया जाएगा। आरआरसी सेंटर तक मार्ग निर्माण पूरा कराने और निकटस्थ पोखरे का जीर्णोद्धार कराने का निर्देश दिया। पंचायत भवन पर जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनाए...