पीलीभीत, सितम्बर 10 -- जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहायक विकास अधिकारियों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि पंचायत राज विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की शत प्रतिशत क्रियान्वयन जरूरी है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स का डाटा फीडिंग तेजी से किया जाए, जिससे आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि गांव में साफ सफाई बेहतर रखी जाए, जिससे किसी प्रकार की संक्रामक बीमारियां न फैल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...