रुडकी, अक्टूबर 11 -- अकौढा खुर्द में सड़क निर्माण में धांधली की विभागीय जांच में पुष्टि हो गई। पुष्टि के बाद डीपीआरओ द्वारा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान वह वीडियो भगवानपुर कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। पिछले दिनों ग्राम्य विकास विभाग ने लक्सर के अकौढा खुर्द गांव की कश्यप बस्ती में सीसी रोड का निर्माण कराया था। गांव के सुमित कुमार ने निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं करने की शिकायत की थी। इस पर सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी हरिद्वार के नेतृत्व में जांच के लिए एक टीम गठित की गई। टीम ने बीती 19 जुलाई को गांव पहुंचकर सड़क की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। प्राथमिक जांच में सड़क की गुणवत्ता संदिग्ध मिली। टीम ने 21 अगस्त को जांच रिपोर्ट भेजकर इसकी तकनीकी जांच करवाने की संस्तुति शासन को भेजी। उधर, बीच में गांव...