मिर्जापुर, नवम्बर 30 -- जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। डीपीआरओ संतोष कुमार ने शनिवार को क्षेत्र के गोनौरा,कोलेपुर,जिगना,रन्नोपट्टी तथा तहसीलदार दीक्षा पांडेय ने मिश्रपुर,गोगांव,हरगढ़ आदि गावों में स्थित परिषदीय विद्यालयों में सघन मतदाता पुनरीक्षण कार्य के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान पीएस हरगढ़ (तृतीय) बूथ संख्या 389 पर शत प्रतिशत कार्य पूरा होने पर बीएलओ अजय पांडेय की पीठ थपथपाई। भंवरूपुर अजगना,हरगढ़,भावां-जरैला,काशी सरपती आदि पांच गावों में दस बूथों पर 80 प्लस एसआईआर फार्म भरे जाने पर सुपरवाइजर रणजीत सिंह की सराहना किया। बूथ संख्या 391 पर 90 प्रतिशत कार्य पूरा होने पर सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार को शाबाशी दी। यहाँ दो दिनों में शत प्रतिशत कार्य पूरा करने के लिए आश्वस्त किया गया। ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह ने अपने ट्वीटर है...