रांची, सितम्बर 10 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के पूरनानगर पंचायत सचिवालय का निरीक्षण बुधवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. शिशिर कुमार सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिव और पंचायत सहायक मोबिलाइज़र से पंचायत के 15वें एवं 16वें वित्त आयोग से किए गए कार्यों की जानकारी ली। साथ ही पंचायत वित्तीय फंड की स्थिति का भी जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। इसके उपरांत वे अड़की प्रखंड सभागार पहुंचे, जहां पंचायत सचिव, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, पंचायत सहायक एवं मोबिलाइजर के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उन्होंने पंचायत सचिवालय के माध्यम से पंचायती राज कार्यक्रम में तेजी लाने और पंचायतों को और अधिक सशक्त एवं सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया। मौके पर डॉ सिंह ने मोबिलाइज़र और पंचायत सहायकों के कार्यों...